कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चंडीगढ़ । प्रधानमंत्री (research center) नरेंद्र मोदी आज पंजाब दौरे पर हैं। वह न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर (research center) का उद्घाटन करेंगे। प्रबंधकों के मुताबिक 6 महीने में यह अस्पताल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके सभी 300 बैड चालू हो जाएंगे।
इससे पंजाब ही नहीं बल्कि जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के मरीजों को भी कैंसर का विश्वस्तरीय इलाज मिल सकेगा। इलाके में धारा 144 लगा नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना वैलिड पास के हॉस्पिटल की तरफ जाने की परमिशन नहीं है।
केंद्र सरकार ने 660 करोड़ की लागत से इसे बनवाया है। 300 बैड की क्षमता वाला यह हॉस्पिटल कैंसर के इलाज से जुड़ी मॉडर्न सुविधाओं से लैस होगा। जिसके बाद उनकी सुरक्षा में चूक का खुलासा हुआ। तब पंजाब में कांग्रेस सरकार थी। उस वक्त के CM चरणजीत चन्नी ने सुरक्षा चूक मानने के बजाय मखौल उड़ाया।
इसके बाद हुए विस चुनाव में चन्नी कांग्रेस का CM चेहरा होने के बावजूद 2 सीटों से हार गए। प्रधानमंत्री के पिछले दौरे में सुरक्षा चूक हो गई थी। इसलिए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हॉस्पिटल के आसपास के इलाके को सील किया जा चुका है।
बाहर पंजाब पुलिस और अंदर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने सिक्योरिटी का जिम्मा संभाल लिया है। इसके अलावा MRI, CT, मैमोग्राफी, डिजिटल रेडियोग्राफी, जैसी आधुनिक सहूलियतें भी यहां उपलब्ध हैं। सेंटर में बायोप्सी और सुपरफिशियल सर्जरी के लिए कीमोथैरेपी और मामूली OT के लिए डे केयर की सहूलत भी है।