प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ के लाभार्थी अनिल कुमार से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के तहत लाइव संवाद किया !

लखनऊ – महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में लखनऊ महानगर में चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज ऐशबाग, रामलीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री का ‘मोदी की गारंटी गाड़ी’ विभिन्न राज्यों में पहुंचने पर लाभार्थियों से संवाद लाइव कार्यक्रम बड़ी एलइडी पर देखा गया। लखनऊ के लाभार्थी अनिल से भी प्रधानमंत्री ने
अनिल ने संवाद के दौरान मोदी जी को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी है जिसमें उन्हें ढाई लाख रुपये मकान बनाने के लिए मिला है पहले उनका मकान कच्चा था और टीन शेड पड़ा था जिसमें वह सिलाई का काम करते थे और बहुत दिक्कत होती थी।
सिलाई का काम करने के लिए बगल में दूसरा कमरा लेकर काम करते थे। योजना से ढाई लाख मिलने के बाद अपने कच्चे मकान को पक्का बनवाया जिससे उनका किराया भी बच रहा है और अब वह बहुत खुशहाल है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे पूछा कि आप लखनऊ के हैं आपने कई दलों की सरकार है देखी हैं, इससे पहले इतनी सरकारी योजनाओं का लाभ कभी इतनी आसानी से मिला है ?? नेटवर्क समस्या के कारण अनिल से आगे संवाद नहीं हो पाया। मौके पर उपस्थित मीडिया को अवगत कराते हुए अनिल कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त उन्हें स्वनिधि योजना के अंतर्गत ₹20000 रुपए, आयुष्मान कार्ड योजनाओं के लाभ भी मिले हैं।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का संकल्प है प्रधानमंत्री जी का जो संकल्प होता है उस संकल्प को पूरा करने के लिए वह दृढ संकल्पित है। देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी गरीबी हटाओ का नारा लगाती थी लेकिन उन्होंने सदैव गरीबों को गुमराह करने का कार्य किया। गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ कभी भी गरीबों तक नहीं पहुंच पाया बल्कि बिचौलिए ही भ्रष्टाचार करके योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाते रहे।
लंबे समय तक सरकार की योजनाएं भाई भतीजाबाद भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रही।
