main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयव्यापार

Prime Minister in Jammu : मोदी बीस हजार करोड़ की परियोजनाओं का, जाने पूरी खबर

जम्मू। Prime Minister in Jammu : मोदी बीस हजार करोड़ की परियोजनाओं का, जाने पूरी खबर! राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल (रविवार) को सांबा के पल्ली गांव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर को कई सौगातें देंगे। वे इस दिन पांच एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के साथ ही बनिहाल-काजीगुंड टनल का उद्घाटन करेंगे। अनुच्छेद 370 हटने के बाद नए जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक विकास के शुरू हुए नए सफर में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस समारोह में देश-विदेश के जाने माने उद्योगपति शामिल होंगे।

मोदी बीस हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, बनिहाल-काजीगुंड टनल का होगा उद्घाटन

एक क्लिक के जरिये देश के सभी पंचायतों को अवार्ड मनी भी वितरित की जाएगी। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में अगले चार वर्ष में बिजली उत्पादन दोगुना करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री 850 मेगावाट रेटले तथा 540 मेगावाट क्वार हाइड्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है। प्रधानमंत्री पल्ली पंचायत घर जाएंगे तथा सरपंच एवं पंच से बातचीत भी करेंगे। इंटैक फोटो गैलरी तथा नोकिया सेंटर का भी भ्रमण करेंगे। इसके अलावा अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी का भी भ्रमण करेंगे।

Prime Minister in Jammu : दुबई से आ रहे बिजनेस डेलीगेशन के साथ भी मुलाकात होगी

दुबई से आ रहे बिजनेस डेलीगेशन के साथ भी मुलाकात होगी। बताया कि औद्योगिक विकास से प्रदेश में चार लाख प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि पल्ली देश की पहली कार्बन न्यूट्रल पंचायत होगी, जहां सौर ऊर्जा से पूरा गांव रोशन होगा। यहां सभी सरकारी रिकार्ड डिजिटाइज होंगे और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ गांव के प्रत्येक पात्र को मिलेगा। यह एक माडल पंचायत होगी जो जम्मू-कश्मीर के साथ ही देश के अन्य पंचायतों को कार्बन मुक्त बनने के लिए प्रोत्साहित करेगी। यहां से प्रधानमंत्री पूरे देश के पंचायती राज संस्थानों के जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।

municipal administration : नहीं मिला मानदेय, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों ने……

मोदी 3,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन करेंगे। 8.45 किमी लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच 16 किमी की दूरी कम कर देगी। इससे लगभग डेढ़ घंटे की बचत भी होगी। यह सुरंग जम्मू-कश्मीर के बीच हर मौसम में संपर्क स्थापित करने और दोनों क्षेत्रों को करीब लाने में मदद करेगी। इसके अलावा दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के तीन रोड पैकेज का भी शिलान्यास होगा। इसमें करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत आ रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button