main slideदिल्ली

दिल्ली में कल से बंद हुए प्राइमरी स्कूल !

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. वायु गुणवत्ता लगातार दो दिनों तक गंभीर श्रेणी में रहने के साथ ही दिल्ली में ODD -EVEN सिस्टम लागू कर दिया गया है. दिल्ली में GRAP-4 लागू करने के  डायरेक्शन के बाद आब केजरीवाल सरकार की नींद खुली है और आज पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज 12 बजे हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. आज की इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं, जिसमें स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है.

GRAP स्टेज-4 लागू होते ही वाहनों के लिए अनिवार्य हो जाएंगे ये नए नियम, कड़ाई से करना होगा पालन
AIR POLLUTION: दिल्ली में भी बंद किए जा सकते हैं स्कूल, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दी सरकार को ये सलाह
DELHI दिल्ली के स्कूलों में लागू हो सकता है ODD -EVEN, ऐसे चलेगी क्लास

आज की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले

  • आज होने वाली बैठक में पर्यावरण विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
  • दिल्ली में ऑड-ईवन की व्यवस्था को लागू किया जा सकता है.
  • 50% के साथ सरकारी ऑफिस में काम, सरकार वर्क फ्रॉम होम का फैसला भी ले सकती है.
  • प्राइवेट दफ्तरों से भी कम से कम लोगों को दफ़्तर बुलाने पर विचार को कहा जा सकता है.
  • दिल्ली के स्कूल और कॉलेजों में अनिवार्य ऑनलाइन क्लासेज को भी मंजूरी दी जा सकती है.

GRAP स्टेज 4 लागू, लगे ये प्रतिबंध

  • GRAP स्टेज 4 लागू होने के बाद डीजल कारों की आवाजाही पर प्रतिबंध.
  • दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश और डीजल वाणिज्यिक वाहनों और गैर-बीएस श्क यात्री वैन के चलने पर प्रतिबंध.आवश्यक वस्तुओं को ले जाने की परमिशन.
  • क्लीन फ्यूल के अलावा अन्य इंडस्ट्री बंद रहेगी. दूल-डेयरी यूनिट्स, दवाओं आदि के उद्योगों को छूट दी गई है.
  • हाईवे, सड़क, फ्लाई ओवर, ओवर ब्रिज, पावर ट्रांसमिशन, पाइपलाइन जैसे प्रोजेक्ट में निर्माण पर बैन होगा.
  • GRAP के तहत उठाए गए ये सबसे गंभीर कदम है. प्रदूषण के हालात के बाद गुरुवार शाम मीटिंग की थी. इसके बाद आदेश जारी किया गया कि प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए GRAP का चौथा चरण लागू कर दिया जाए.
DELHI pollution
                                   DELHI pollution

शुक्रवार को भी जहरीली बनी दिल्ली की हवा

दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार की सुबह गंभीर श्रेणी में बनी रही क्योंकि शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 472 पर पहुंच गया है वहीं नोएडा, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है, ने 562 का अदक दर्ज किया है. रआअफ (सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च) इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. जबकि गुरुग्राम का अदक भी 539 पर रहा और गंभीर बना हुआ है.

कैसे मापते हैं हवा की गुणवत्ता

वायु गुणवत्ता सूचकांक में 0 से 100 तक रहने पर हवा की क्वालिटी अच्छी मानी जाती है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब और 300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से भी 500 या इससे अधिक को गंभीर माना जाता है. धुंध और वायु प्रदूषण के कारण घुटन और ह्यआंखों में जलन के साथ ही सांस लेने में सबको परेशानी हो रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button