Price of Mango : टमाटर हुआ आम आदमी दूर, जाने कितने रुपये प्रति….

नई दिल्ली। Price of Mango : टमाटर हुआ आम आदमी दूर, जाने कितने रुपये प्रति…. आम को फलों का राजा ऐसे ही नहीं कहा जाता, वर्तमान हालात को देखें तो आम आदमी के लिए यह फल अब खास बन गया है। गर्मी में लोग आम का लुत्फ उठाने का इंतजार करते हैं। ताजा हाल की बात करें तो आम के दाम इस तेजी से बढ़े हैं कि ये आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। इसके अलावा टमाटर भी सुर्ख लाल आंखें दिखा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जहां सब्जी मार्केट में टमाटर का दाम 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है, आम का दाम 100 रुपये के पार चला गया है। गर्मी और लू के थपेड़ों ने सब्जियों में खासकर टमाटर और फलों के राजा आम की कीमतें इतनी बढ़ा दी हैं कि ये सब्जी और फल आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए हैं।
Price of Mango : आम आदमी के लिए ‘आम’ बना खास
टमाटर की जरूरत हर घर के किचेन में होती है और आम तो फलों का राजा है, जिसे हर कोई पसंद करता है। इस साल महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को टमाटर की लाली और मीठे आम की खुशबू और स्वाद ने खुद से दूर रहने को मजबूर कर दिया है। रिपोर्ट में यह भी संभावना जताई गई है कि इस साल आम के दाम में कमी आने की संभावना नहीं है। रिपोर्ट में बताया गया है गर्मी का आम के उत्पादन पर बुरा असर हुआ है। हालात ये हैं कि देश में आम के सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में 80 फीसदी पैदावार प्रभावित हुई है।
Travel Expenses : महंगी हुई हज यात्रा, जाने कितनी तय हुई फीस….
संभावना जताई गई है कि इस साल आम का उत्पादन दो दशक में सबसे कम रहेगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश हर साल 4.5 करोड़ टन आम का उत्पादन करता है, लेकिन इस साल अब तक 80 फीसदी के करीब उत्पादन घट गया है। जिससे इसके दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं। देश के कुल आम उत्पादन में उत्तर प्रदेश की 23.47 फीसदी हिस्सेदारी है। उत्पादन में आई ये बड़ी गिरावट ही सबसे बड़ा कारण है कि देश के तमाम राज्यों में आम की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच चुकी है। मैंगो ग्रोअर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रेसिडेंट एस इन्सराम अली की मानें तो गर्मी और लू की वजह से आम की बौर पर बुरा असर हुआ।
Price of Mango : टमाटर खरीदने से कतरा रहे लोग
उन्होंने कहा कि आम के लिए 27 डिग्री सेंटीग्रेड का तापमान सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन, इस बार तापमान काफी ज्यादा दर्ज किया गया। इसके चलते पैदावार में गिरावट से जहां किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं इसका भाव बढ़ने से आम लोग आम का स्वाद चखने से भी दूर होते जा रहे हैं। टमाटर के दाम पर महंगाई के बारे में बताते हुए वेजिटेबल ग्रोअर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रेजिडेंट श्रीराम गढवे ने कहा कि टमाटर की कीमतों में हाल फिलहाल कमी आने की भी उम्मीद कम ही है। इसके दाम जुलाई में कम होने की संभापना बन रही है, जब नई फसल आएगी।