राज्य

शिव वाटिका मैरिज हॉल में शहीद परिजन सम्मान समारोह को लेकर हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

मैनपुरी:मैनपुरी जनपद के शहीद सैनिकों को सम्मानित करने के लिए 3 सितंबर को शहीद परिजन सम्मान समारोह बेवर में इटावा रोड पर नगला केहरी के पास आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले सैनिक इसलिए शहीद हो जाते हैं ताकि हम देश के अंदर चैन की नींद सो सकें। वो सीमाओं पर धूप, लू, और भीषण ठंड का कभी अहसास ही नहीं करते, हर वक्त सीमाओं पर मुस्तैद रहते हैं, ताकि कोई दुश्मन हमारी भारत मां की तरफ आंख उठाने की हिम्मत न कर सके। इन्ही देश के जाबांजों को सलाम करने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने और उन्हें याद रखने के उद्देश्य से मैनपुरी जनपद के अब तक शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया है।

पुलिस ने मैं सट्टे की पर्ची के खाई बाड़ी करते हुए दो सटोरिये किये गिरफ्तार

कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट कुमार गौरव ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत एवं विशिष्ट अतिथि प्रख्यात लोक गायिका नेहा सिंह राठौर तथा वरिष्ठ पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा आ रहीं हैं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवित्त प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवी शिवदास कठेरिया कर रहे हैं।प्रबंधक, शहीद मेला इं.राज त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 1962 से अब तक लगभग 65 सैनिक शहीद हो चुके हैं। लगभग इन सभी के परिजनों से संपर्क कर उन्हे कार्यक्रम में सम्मानित होने हेतु आमंत्रण दिया जा चुका है । प्रत्येक सैनिक के परिवार को मंच से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

घर के अंदर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इससे पूर्व कार्यक्रम के सह संयोजक गुलजार अहमद पत्रकार ने पत्रकार वार्ता में सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को आमंत्रण पत्र बांटे, इस अवसर पर ई0 योगेश कठेरिया, सतेंद्र पाल, गोपाल दास लोधी, पवन कुमार, अंकित यादव आदि समेत जिला एवं तहसील के पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button