main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

President’s Police Award : 15 मई तक मांगी राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए नामों की सिफारिश….

नई दिल्ली। President’s Police Award : 15 मई तक मांगी राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए नामों की सिफारिश…. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय एजेंसियों को राष्ट्रपति पुलिस पुरस्कार के लिए नामों की सिफारिश करने के लिए एक पत्र लिखा है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिलने वाले हैं जिसके लिए यह पत्र लिखा गया है। 10 मई को भेजे गए पत्र में सभी से 15 मई तक सिफारिशों को प्रस्तुत करने को कहा गया है।

President’s Police Award : वहीं इस पत्र में भी उन पत्रों का जिक्र किया गया है

बता दें कि मंत्रालय द्वारा इसी तरह का एक पत्र इस साल 3 मार्च और 20 अप्रैल को भी भेजा गया था। वहीं इस पत्र में भी उन पत्रों का जिक्र किया गया है। इसके जरिए सभी से कहा गया है कि इन पदकों के लिए नामों की सिफारिश पर पहले भी कहा गया था लेकिन किसी ने भी कोई सिफारिश नहीं भेजी है। एमएचए ने आगे सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि निर्धारित पुरस्कारों से संबंधित सिफारिशों को प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन किया जाए। अगर 15 मई 2022 के बाद सिफारिशें भेजी जाएगी तो इसपर मंत्रालय द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

President’s Police Award : गृह मंत्रालय ने राज्यों, पुलिस बलों और केंद्रीय एजेंसियों

मंत्रालय ने मेघालय, मिजोरम और लक्षद्वीप को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के गृह सचिवों को पत्र भेजा गया है। इसी तरह का एक पत्र निदेशक खुफिया ब्यूरो, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी (एनईपीए), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)।

Arunachal Pradesh : रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता मापी गई, जाने पूरा मामला

रेलवे के महानिदेशक सुरक्षा बल (आरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) और असम राइफल्स (एलओएआर के माध्यम से) को भी भेजा गया है। बता दें कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रा) के सचिव और कैबिनेट सचिव को भी नामों का चयन करने के लिए कहा गया है और इसे समय पर एमएचए को भेजने को कहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button