राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दरअसल, नृत्य गोपाल दास कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा पहुंचे थे। यहां उन्हें सर्दी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद डॉकटरों की एक टीम ने उनका चेकअप किया। साथ ही उनका कोरोना टेस्ट किया। जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि महंत की तबीयत बिगडऩे के बाद डीएम मथुरा समेत आगरा के सीएमओ व अन्य डॉक्टर इलाज के लिए सीताराम आश्रम पहुंचे। साथ ही कोविड-19 की टीम भी आश्रम पहुंची। महंत नृत्य गोपाल दास का कोरोना टेस्ट भी किया गया। जिसके चलते उनकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महंत नृत्य गोपाल दास की तबियत बिगडऩे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका फोन पर उनका हाल जाना। साथ ही नृत्य गोपाल दास के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास मंगलवार शाम को मथुरा पहुंचे थे। कृष्ण जन्मस्थान पर कान्घ्हा का जल से अभिषेक करने के लिए वो अपने साथ सरयू नदी का पावन जल लेकर आए थे।