‘राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेनधारी’ !
बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के अलावा लालू यादव की बेटियों की भी नजर बनी रही. राष्ट्रीय जनता दल (फखऊ) सुप्रीमो लालू यादव की दो बेटियों ने रोचक और तंज भरे ट्वीट किए. एक बेटी ने अपने ट्वीट में संकेत दिया कि बिहार में सरकार बदलने वाली है, तो दूसरी ने बिहार को महान राजनीतिज्ञ चाणक्य का पर्याय बताया. रोहिणी आचार्य ने अपने एक ट्वीट में भोजपुरी गाना लालू बिना चालू बिहार ना होई का वीडियो शेयर किया.इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ह्यराजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं, लालटेनधारी. बता दें कि लालटेन राष्ट्रीय जनता दल (फखऊ) का चुनाव चिह्न है. आचार्य ने अपने पिता को ह्यकिंगमेक करार देते एक पोस्टर भी साझा किया है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय. उन्होंने आरोप लगाया, ह्यसत्ता की भूख, पूरे देश से एक दिन भाजपा को ले डूबेगी.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ह्यभाजपा के लोगों ने हमें डीपी बदलने को कहा था, हम लालूवादियों ने सरकार ही बदल दी. उधर, लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी यादव ने ट्विटर पर अपने पिता की एक पुरानी तस्वीर लगाई है, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ हैं. उन्होंने ट्वीट किया, शंखनाद! पहले दी पंख, अब देंगे उड़ान. चाणक्य मतलब बिहार, बिहारी मतलब चाणक्य. फर्जी चाण्क्यगिरी बिहार के बाहर चलाइयेगा. बोले बिहार- तेजस्वी भवः सरकार. बता दें कि दिन भर चले कयासों के बाद नीतीश कुमार ने शाम को राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया और बीजेपी ने नाता तोड़ लिया. नीतीश कुमार बुधवार दोपहर 2 बजे महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम होंगे.