उत्तर प्रदेशकानपुर

कानपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी तेज…

कानपुरनिकाय चुनाव (civic elections) को लेकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटवाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। फॉर्म मिलने की आखिरी तारीख सात नवंबर है। 23 नवंबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा। ऑनलाइन आवेदन www.nvsp.in पर कर सकते हैं।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1 अगस्त से बूथ लेबल अधिकारी यानी बीएलओ घर-घर पहुंचकर वोटर लिस्ट को अपडेट करने का काम शुरू कर देंगे। वोटर बनने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन किया जा सकता है।

इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म-6 पर वोटर्स के आधार नंबर भी नोट करेंगे। आधार नंबर जमा किए जाने के लिए सात अगस्त तक का समय रहेगा। एक नवंबर को आधार नंबर के साथ वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए फॉर्म-18 और शिक्षक नामावली के लिए फॉर्म-19 पर आवेदन किए जा सकते हैं।

इस साल के अंत तक पार्षद और महापौर चुने जाने के लिए यूपी में निकाय चुनाव (civic elections) होने हैं। अगले 3 से 4 महीनों में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है।

21 अगस्त को मतदेय स्थल पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसकी जानकारी राजनीतिक पार्टियों को भी दी गई है। निर्वाचक नामावली की तैयारी के लिए पब्लिक नोटिस एक अक्टूबर 2022 को जारी किया जाएगा।उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि एक अगस्त से वोटर लिस्ट बनाने का काम शुरू किया जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button