ड्यूटी से गायब रहने वाले रोडवेज संविदा बस चालकों को निकालने की तैयारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने ड्यूटी से गायब रहने वाले संविदा बस चालकों को निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। बस चालकों के ड्यूटी से गायब रहने की वजह से यात्रियों को तय समय पर बसें नहीं मिल पा रही हैं। परिवहन निगम मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि संविदा बस चालकों के ड्यूटी से गायब रहने से बसों की समय सारिणी बिगड़ रही है। इसकी वजह से यात्रियों को समय से बसें नहीं मिल पा रही हैं। संविदा बस चालक ड्यूटी से गायब रहकर परिवहन निगम का आर्थिक नुकसान कर रहे हैं। इसलिए लखनऊ क्षेत्र के चारबाग, आलमबाग और कैसरबाग डिपो से गायब रहने वाले बस चालकों की सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि संविदा शर्तों के मुताबिक बस चालकों को महीने में कम से 22 दिन ड्यूटी करनी जरूरी है। इसलिए जो चालक अब 22 दिन ड्यूटी नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने बताया कि जिन संविदा बस चालकों ने महीने में 10 दिन ड्यूटी की है। उनका नाम चिह्नित करते हुए नोटिस चस्पा कर दी गई है। एक सप्ताह के अंदर ड्यूटी पर नहीं आने वाले चालकों की संविदा समाप्त कर धरोहर धनराशि जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक रोडवेज के 10 संविदा बस चालकों की ड्यूटी शीट निकाली गई है। इन लोगों ने महीने में 04 दिन मात्र ड्यूटी की है।