प्रीति जिंटा (Preity Zinta )कामाख्या मंदिर में पहुंचीं

नई दिल्ली. बॉलीवुड सेलेब्स कभी कभी अपने फैन के बुरे व्यवहार के चलते ट्रोल हो जाते हैं. जब तक सेलेब्स अपने व्यवहार पर कुछ सफाई दे पाते तब तक सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया जाता है. ऐसा ही बॉलीवुड अभिनेत्री और आईपीएल में पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta ) के साथ हुआ. इस सीजन में भले ही उनकी आईपीएल टीम जीत रही है लेकिन प्रीति जिंटा एक वीडियो की वजह से लोगों से खरी-खोटी सुन रही है. चुलबुली अभिनेत्री अपने पति जीन गुडएनफ के साथ लॉस एंजिल्स में रहती है. वर्तमान में चल रहे आईपीएल में अपनी टीम पंजाब किंग्स को चीयर करने के लिए भारत में है.
हाल ही में, जब वह एक सैलून से बाहर निकल रही थी, तो एक दिव्यांग व्यक्ति मदद के लिए उसके पास आया. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रीति को तेजी से चलती हुई कार में जाते हुए देखा जा सकता है. व्हीलचेयर में बैठे व्यक्ति ने प्रीति की कार का पीछा किया, लेकिन कार ड्राइवर ने गाड़ी और तेज कर दी. यह घटना नेटिजंस को अच्छी नहीं लगी, जिन्होंने असंवेदनशीलता के आधार पर अभिनेत्री को भला-बुरा कहा. प्रीति के दिव्यांग के प्रति व्यवहार बेहद अपमानजनक ठहराया गया.
गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंची
प्रीति जिंटा हाल ही में असम की राजधानी गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर पहुंची. इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में प्रीति पिंक सूट में एकदम सिंपल नजर आ रही हैं. प्रीति ने दुप्पटे से अपना सिर ढका हुआ है और चेहरे पर मास्क लगाया है. उनके गले में असमिया गमछा भी दिख रहा है. पूजा के दौरान मंदिर के पुजारी ने अभिनेत्री को कामाख्या मंदिर की मूर्ति भी तोहफे में दी है.
प्रीति ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “गुवाहाटी जाने का मेरा एक कारण फेमस कामाख्या देवी मंदिर जाना था. भले ही हमारी फ्लाइट कई घंटों के लिए लेट थी और मैं पूरी रात जागी थी. लेकिन जब मैंने मंदिर में एंट्री की तो यह सब वर्थी लगा.. जब मैं वहां गई तो मुझे इतना पावरफुल वाइब्रेशन और शांति महसूस हुई. शांति और ग्रैटिट्यूड के ये पल चारों ओर की सभी अराजकता और निर्णय के लिए तैयार करते हैं और इसके लिए मैं ग्रेटफुल हूं. अगर आप में से कोई भी गुवाहाटी जाता है तो इस इनक्रेडिबल मंदिर को मिस ना करें. आप मुझे बाद में थैंक्यू कह सकते हैं. जय मां कामाख्या – जय माता दी “.