अपराध
दर-दर ठोकरे खाने पर मजबूर गर्भवती पीड़ित महिला !
बीते दिनों चिनहट थाना के घावा गांव में सामान लेने जा रही गर्भवती महिला से नशे में धुत लोगों ने की छेड़खानी पीड़िता ने लगाया कपड़े फाड़ने वा बससुकी का आरोप। 2 दिन थाने के चक्कर काटने के बावजूद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई पीड़िता ने आज कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर कमिश्नर वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार। पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से कहा यदि न्याय नहीं मिला तो कर लेगी खुदखुशी।