main slideउत्तर प्रदेश

ईदगाह सहित 12 स्थानों पर हुई नमाज अदा !

फतेहपुर – (राजू गोस्वामी ) – उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर के कस्बा जहानाबाद में आज ईद की पर्व की धूम देखी जा रही है जहां एक ओर सुबह से मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों से निकलकर विभिन्न मस्जिदों सहित ईदगाह में पहुंच ईद की नमाज अदा की कस्बा जहानाबाद के कुशलकाडेरा मोहल्ला स्थित ईदगाह में ईद की नमाज सैयद मोहम्मद जलील अहमद ने अदा कराई‌।इस दौरान मौजूद हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने क्षेत्र सहित मुल्क की सलामती हेतु दुआ मांगी। कस्बे के विभिन्न स्थानों में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की कस्बा के मोहल्ला गढ़ी स्थित हजरत शाह जमाल औलिया के आस्ताने की मस्जिद में शहर काजी हनीफ मौलवी ने नमाज अदा कराई,कस्बे के थाना मोड़ स्थित जुमा मस्जिद में सफी खां मौलाना नूरी ने नमाज अदा कराई इस दौरान पुलिस प्रशासन सहित खुफिया तंत्र सक्रिय देखा गया जहां एक ओर विभिन्न मस्जिदों में भारी संख्या बल में पुलिस बल मौजूद था वहीं निगरानी हेतु राजस्व कर्मी तथा एलआई यू की टीम मौजूद देखी गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button