उत्तर प्रदेश

कुंभ मेले के लिए प्रयागराज ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी(ट्रैफिक एडवाइजरी)

महाकुंभ : प्रयागराज पुलिस ने महाकुंभ के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी  (ट्रैफिक एडवाइजरी) जारी की है। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि महाकुम्भ 2025 के मद्देनजर प्रथम स्नान पौष पुर्णिमा दिनांक 13 जनवरी द्वितीय स्नान मकर संक्रान्ति दिनांक 14 जनवरी के अवसर पर दिनांक 12 जनवरी को सुबह छह बजे 15 जनवरी तक से बडे़ व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। पूर्व से दिये गये निर्देश के अन्तर्गत समस्त प्रकार के पास निरस्त रहेंगे।

जौनपुर मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओ के वाहन सहसो से गारापुर होते हुए चीनी मिल पार्किंग झुंसी व पुरेसुरदास पार्किंग गारापुर रोड पर पार्क कराये जायेंगे।
वाराणसी से आने वाले श्रद्धालुओ को मेला क्षेत्र मे आने हेतु कनिहार रेलवे अन्डर ब्रीज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग पर पार्क कराये जायेंगे।
मिर्जापुर मार्ग से देवरख उपरहार व सरस्वती हाई टेक पार्किंग तक आने की अनुमति रहेगी।
रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओ के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इस्टीट्यूट व नव प्रयागम पार्किंग पर पार्क कराये जायेंगे।
कानपुर मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओ को नेहरु पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग पर पार्क कराये जायेंगे।
लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओ को बेली कछार व बेला कछार 2 तक आ कर वाहनो को पार्क कराये जायेंगे।।
प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओ को बेली कछार व बेला कछार 2 तक आ कर वाहनो को पार्क कराये जायेंगे।।
पुराने शहर से आने वाले श्रद्धालुओ को ईसीसी डिग्री कालेज पार्किंग व इण्टर कालेज पार्किंग कर सकेंगे। एमजी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु सीएमपी डिग्री कालेज व केपी ग्राउण्ड पर अपने वाहन पार्क करायेगे।।
शहरी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु करनैलगंज इण्टर कालेज व मुस्लिम हास्टल ग्राउण्ड मे अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। शहरी क्षेत्र के श्रद्धालु हासिमपुर बक्शी बांध होते हुए बघाडा पार्किंग आईआरटी पार्किंग पर पार्क कराये जायेंगे।।
शिव कुटी व अन्य शहरी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु अपट्रान चौराहा होते हुए नागेश्वर पार्किंग में पर पार्क कराये जायेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button