प्रमुख ख़बरेंबडी खबरें

माँ पीतांबरा के प्राकटयोंत्सव पर हुआ प्रसाद वितरण

विचार सूचक
रिपोर्ट राजू गोस्वामी,बिन्दकी,फतेहपुर :माँ पीतांबरा के प्राकटयोत्सव के अवसर पर नगर के मुग़लरोड स्थित हनुमान मंदिर मे श्री पीतांबरा माई सेवा मण्डल द्वारा शरबत व प्रसाद वितरण किया गया।
आज के दिन मध्य प्रदेश के जनपद दतिया मे प्रकट हुई माँ पीतांबरा के अवसर पर नगर के मुगलरोड नगरपालिका के बगल मे स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर मे माँ पीतांबरा माई सेवा मण्डल बिन्दकी द्वारा शरबत व प्रसाद वितरण किया गया। जहा भीषण गर्मी से व्याकुल राहगीरों ने शरबत व प्रसाद खाकर गर्मी से राहत महसूस किया वही माँ पीतांबरा को श्रदया से शीश नवाया। इस अवसर पर आशीष साहू, श्याम जी ओमर, हर्षित, राहुल, राजू गुप्ता, सत्यप्रकाश साहू, पूरन सिंह, अलोक साहू, दुर्गेश गुप्ता सहित अन्य भक्त गण मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button