प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

प्रणब मुखर्जी ने देश की अनुकरणीय सेवा की एवं दूसरों को प्रेरित किया : प्रो.राकेश भटनागर

 पर्व राष्ट्रपति एवं बीएचयू के पूर्व विज़िटर के निधन पर शोक सभा

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति एवं विश्वविद्यालय के पूर्व विज़िटर प्रणब मुखर्जी को याद किया गया। विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित शोक सभा में कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने पूर्व राष्ट्रपति के लिए शोक संदेश का वाचन किया। उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी के निधन से देश ने एक ऐसा महान व्यक्तित्व खो दिया है। जिन्होंने संसद में व देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर रहते हुए देश की अनुकरणीय सेवा की एवं दूसरों को प्रेरित किया। श्री मुखर्जी 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक भारत के राष्ट्रपति रहे। इसी क्षमता से वे बीएचयू के विज़िटर भी रहे। कुलपति ने कहा कि एक सामान्य परिवार में जन्म लेने से लेकर देश के सर्वोच्च पद तक की यात्रा, हम सभी को न सिर्फ प्रेरित करती है बल्कि आशा व सकारात्मकता से परिपूर्ण भी कर देती है। उन्होंने कहा कि श्री मुखर्जी के निधन से विश्वविद्यालय परिवार शोक संतप्त है। उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। इस अवसर पर रेक्टर प्रो. वी. के. शुक्ला, कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, वित्ताधिकारी अभय कुमार ठाकुर, संयुक्त कुलसचिव (सामान्य प्रशासन) डॉ. संजय कुमार, अधीक्षण अभियंता जी. के. सिंह, विभिन्न संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। शोक सभा का संचालन, अनुभाग अधिकारी (सामान्य प्रशासन) मुर्तुजा आलम ने किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button