प्रमुख ख़बरें

प्रधान ने मारपीट की घटना से किया इनकार

किशनी,ग्रामप्रधान कुरसण्डा श्रीकान्त शाक्य ने बताया कि वह कुरसण्डा में लोगों की सुबिधा के लिये सीसी रोड का निर्माण करा रहे हैं। रोड जब उमेशचन्द्र पांडे के घर के सामने बन रही थी तो उमेश ने सीडीओ को मानकों में धांधली की शिकायत कर दी।शिकायत के बाद बीडीओ महेशचन्द्र त्रिपाठी ने जांच की। जब जांच में कुछ गलत नहीं पाया गया तो उमेश बुधवार को उनके मुहल्ले में जहां सीसी का निर्माण जारी था वहां जाकर वीडियो बनाने लगा। इससे काम कर रहे मजदूर चिढने लगे। इसी बीच हुई छींना झपटी में उमेश पाण्डेय का मोवाइल टूट गया। वह मोवाइल के पैसे दिलबाने को तैयार है। मारपीट की घटना नहीं हुई है।

सीसी रोड के निर्माण की शिकायत पर प्रधान पर पिटाई का आरोप,प्रधान ने मारपीट की घटना से किया इनकार

वीडियो महेशचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि वह सीसी रोड की जांच करने गये थे। उन्होंने कई स्थानीय लोगों से बात की तो वह सभी लोग निर्माण कार्य से संतुष्ट नजर आये। उन्होंने जांच रिपोर्ट एसडीएम किशनी को सौंप दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button