प्रधान द्वारा मनरेगा कार्यों में किये गये घोटालों की शिकायत सीडीओ से !
मैनपुरी /किशनी – ऐसा शायद ही कोई क्षेत्र हो जो भृष्टाचार से अछूता हो पर ग्रामपंचायत ऊँचा इस्लामाबाद में भृष्टाचार की शिकायतों की गिनती की जाये तो करना मुश्किल हो जायेगा। एक दिन पूर्व भी मौजूदा प्रधान की शिकायत मुख्यविकास अधिकारी से की गई है। राजेश तिवारी पुत्र बदनलाल निवासी ऊँचा इस्लामाबाद ने सीडीओ का प्रार्थनापत्र देकर बताया कि वर्तमान प्रधान द्वारा पदग्रहण करने के बाद से ग्रामनिधि तथा मनरेगा के कार्यों में फर्जी तथा डबलिंग कार्य को अभिलेखों में दर्शा कर लाखों का घोटाला किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त घोटालों की शिकायत उनके द्वारा डीएम को की गई थी जिसकी जांच ग्रामोद्योग अधिकारी को दी गई थी पर अभी तक जांच लम्बित है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी वर्तमान प्रधान द्वारा सचिव से सांठगांठ कर फर्जीवाड़ा तथा धांधली की जा रही हैै। उन्होंने बताया कि रामलाल कोरी के मकान से नगला करनाई के बम्बा तक कच्ची सडक तथा नगला करनाई से दौलताबाद के नाला तक कच्ची सडक जो पूर्व में डाली गई थी इन दोनों कच्ची सडकों की घास छील कर फर्जी श्रमिक अभिलेखों में दर्शा कर तथा डबलिंग कार्यों को कागजों में दिखाकर लाखों का घोटाला किया गया है। जिसकी अविलम्ब जांच कराई जाय।