जनता का सच्चा हमदर्द प्रदीप चौधरी हुआ धोखाधड़ी का शिकार!

मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिव्दार!
सुमन नगर हरिव्दार में एक व्यक्ति करोड़ो का चूना लगा कर चंपत हो गया हादसे व धोखाधड़ी का शिकार जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि जमीन के नाम पर करोड़ो रूपये का चूना लगाने वाले ने खुद को लेखपाल बता कर इतनी बड़ी रकम हड़प ली व जमीन भी दिखाई थी इस संम्बध में पुलिस प्रशासन गंम्भीरता पूर्वक कार्यवाही नहीं कर पा रहा है आखिर क्या वजह है यह सोचनीय विषय है!
वहीं दूसरी ओर कतिपय लोग अवैध निर्माण की खबरों का प्रकाशन कर बेवजह मान सम्मान पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं जो कि शर्मनाक विषय है आपको बताते चलें कि लॉक डाउन के चलते भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके लोगों को दो माह तक रोजाना भोजन व राशन उपलब्ध कराने वाले श्री चौधरी ग्रीन वैली सुमन नगर में गरीब असहाय लोगों के लिए मकान वह भी सस्ते रेट पर उपलब्ध कराते हैं जो कि शायद कथित पत्रकार को नागवार गुजरा व झूठी भ्रामक खबरे प्रकाशित कर लोगों को गुमराह करने का कार्य किया गया जो शर्म का विषय हैं !