मनोरंजन

प्रभास की बाहुबली सिनेमाघरों में फिर हो रही रिलीज, फिर होगी बाहुबली और भल्लालदेव की टक्कर, अक्टूबर में आएगी फिल्म

निर्देशक एसएस राजामौली की बाहुबली: द कन्क्लूजन की आठवीं एनिवर्सपी पर फिल्म के निर्माता शोबू यारलागड्डा ने बाहुबली फिल्मों को फिर से रिलीज करने की घोषणा की. ब्लॉकबस्टर फिल्म का पहला पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था, जबकि दूसरा पार्ट 2017 में सिनेमाघरों में आया. 2025 में पहले पार्ट की 10 वीं और दूसरे पार्ट की 8वीं एनिवर्सरी है. इसलिए निर्माताओं ने फैंस को ट्रीट देने का मन बनाया है. बाहुबली 2 की आठवीं एनिवर्सी मनाई गई और मेकर्स शोबू ने इसे फिल्म के फैंस के लिए और भी खास बनाने का फैसला किया.

इस खास दिन पर, मुझे आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम इस साल अक्टूबर में बाहुबली को भारत और इंटरनेशनल लेवल पर फिर से रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक री-रिलीज नहीं होगी यह हमारे प्यारे फैंस के लिए जश्न का साल होगा, इस दौरान पुरानी यादें, नए खुलासे और कुछ शानदार सरप्राइजेस की उम्मीद करें. देखते रहिए! बाहुबली. बाहुबली 2025 के अक्टूबर में री रिलीज होने के लिए तैयार है.

एसएस राजामौली की बाहुबली एपिक ड्रामा थी. फिल्म में जो चीज कामयाब रही, वह है इसका ड्रामा. दोनों फिल्मों ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. 2022 में, राजामौली ने कहा, अपने करियर के दौरान मैंने सीखा है कि भावनाएं जितनी मजबूत होंगी, या जितनी बुनियादी भावनाएं होंगी, उतना ही अधिक लोग आपकी फिल्म को पसंद करेंगे.

मैं यही कर रहा हूं, जब मैंने देखा कि बाहुबली को पूरे देश ने पसंद किया, तो मुझे एहसास हुआ कि अगर फिल्में बुनियादी इंसानी भावनाओं से प्रेरित कहानियों पर आधारित हों, तो उनकी पहुंच ज्यादा दर्शकों तक होगी. बाहुबली : द बिगिनिंग 2015 में तो वहीं बाहुबली: द कन्क्लुजन 2017 में रिलीज हुई. दोनों फिल्मों में प्रभास ने बाहुबली का लीड कैरेक्टर निभाया वहीं राणा दग्गुबाती ने भल्लालदेव का. इनके अलावा फिल्म में अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज, नासिर जैसे कई टैलेंटेड शामिल थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button