फिर से जोर पकड़ेगा बिजली वसूली अभियान
जयपुर । राजस्थान (recovery operation) डिस्कॉम ने फ्यूल सरचार्ज लगाने की घोषणा (recovery operation) की । साल 2021-22 के थर्ड क्वार्टर (अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर 2021) के लिए उपभोक्ताओं पर 21 पैसे प्रति यूनिट की रेट से बिजली बिलों में राशि वसूल की जाएगी। सामान्य तौर पर 150 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक का भार बिजली कंजंप्शन के हिसाब से उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
इसके अलावा अडानी पावर कंपनी को महंगे कोयले की कीमत चुकाने के लिए 7 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से एडिशनल फ्यूल सरचार्ज भी लगा हुआ है। प्रदेश सरकार के मुताबिक सस्ती घरेलू बिजली के कारण 38.18 लाख परिवारों का बिजली बिल शून्य हो चुका है। इस तरह 46 लाख 3 हजार बीपीएल और कृषि बिजली उपभोक्ताओं का फ्यूल सरचार्ज प्रदेश सरकार को उठाना होगा। लेकिन 1 करोड़ उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज देना ही होगा। यह बिल में ही जुड़कर आएगा।