उत्तर प्रदेशलखनऊ

मरम्मत के नाम पर बिजली कटौती का सिलसिला जारी

लखनऊ । मरम्मत (power cut) के नाम पर बिजली कटौती (power cut) का सिलसिला जारी है। गुरुवार को इंदिरा नगर, अलीगंज, निराला नगर, खदरा, डालीगंज समेत कई इलाकों में पावर कट रहेगा।

एसडीओ स्पर्श आर्या ने बताया कि सेक्टर-14 (न्यू) उपकेंद्र पर काम होना है। इस दौरान संस्कृति इन्क्लेव, राम दुलारे नगर, जेपी नगर, डूडा कॉलोनी, विनय विहार सहित कई इलाके प्रभावित  विभाग 11 केवी लाइन पर काम करेगा।

इंदिरा नगर में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। हालांकि, मरम्मत संबंधित सभी काम अप्रैल तक कर लेना चाहिए थे। उसके बाद भी बिजली कटौती का सिलसिला जारी है।

अलीगंज क्षेत्र के सेक्टर सी और डी के की 15 हजार से ज्यादा की आबादी को सुबह 10 से 12 .30 बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं मिलेगी। निराला नगर फीडर पर काम होना है। इससे निराला नगर के भी कुछ इलाके प्रभावित रहेंगे।

पुराने लखनऊ के खदरा इलाके में दोपहर दो से शाम चार बजे तक बिजली कटी रहेगी। एक्सईएन प्रेम चंद्र के मुताबिक, खदरा फीडर पर काम होने से दीनदयाल नगर, खदरा, रामलीला मैदान और मसालची टोला की बिजली गुल रहेगी। दोपहर एक से 3.30 तीन बजे तक फिर एक बार सेक्टर सी और डी के ही इलाके में बिजली जाएगी।

इस बार एचआईजी फीडर पर शट डाउन लिया जाएगा। पुलिस चौकी, खदरा और बादशाहजी फीडर पर काम होना है। इस दौरान बाबा का पुरावा, बैरल नंबर 25, टीजी हॉस्टल समेत कई इलाकों में बिजली कटी रहेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button