उत्तर प्रदेश
निजी आईटीआई में प्रवेश के पोस्टर का विमोचन विधायक अरविंद सिंह ने किया !

शाहजहांपुर-: (फैयाज उद्दीन साग़री)-: राजकीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा राजकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश हेतु प्रक्रिया का आज पोस्टर विमोचन ददरौल विधानसभा के लोकप्रिय युवा विधायक अरविंद सिंह ने किया इस अवसर पर अरविंद सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद के समक्ष छात्रों से शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण की ओर भी अपना रुख बढ़ाने के लिए कहा व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास, एवं उद्यमिता विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से व्यवसायिक प्रशिक्षण राजकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश हेतु आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से www.scutup.in पर कर सकते हैं जिसमें सामान्य ओबीसी हेतु 250 तथा आरक्षित वर्ग हेतु 150 के स्थान हैं।
जनपद शाहजहांपुर में तीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहजहांपुर जलालाबाद व पुवायां संचालित है एक पीपीपी मोड में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलहर में संचालित है आज दिनांक 21 मई 2025 को माननीय अरविंद सिंह ददरौल विधायक के द्वारा परिषद के बैनर,पोस्टर को समस्त जनमानस के समक्ष प्रस्तुत कर अधिक से अधिक पात्र इच्छुक युवाओं से प्रवेश हेतु आवेदन करने का आवाहन किया गया |
इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रौजा के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह ने भी सभी जनपद वासियों से अपने बच्चों को आईटीआई में प्रवेश हेतु अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश के लिऐ आवेदन करने की अपील की इस मौके पर अखिल भारतीय जन विकास मंच भारत के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर मुनीश सिंह परिहार (एड.) ने क्रांति धरा शाहजहांपुर के नौजवानों से अपील की कि जनपद के नौजवान अपने अध्ययन के साथ-साथ तकनीक की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें आईटीआई करने से रोजगार परक शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत अपना व्यवसाय भी चालू कर सकते हैं। इस मौके पर हरजीत सिंह चौहान, अरविंद मिश्रा, आदि ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम मे विवेक मिश्रा, पवन तिवारी, विनोद, अखिलेश वर्मा, महेश गौतम, रामकिशोर सक्सेना, आरेंदर सिंह, राजीव पाण्डेय, जितेन्द्र श्रीवास्तव, रामसरन, मनोज वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।