सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी (ब्यूरो रिपोर्ट):डा 0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पड़रिया में प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी डॉ0 एस पी सिंह के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा प्रभारी श्री प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान वीए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान प्रिटी यादव वी काम प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान स्वेता वीए प्रथम सेमेस्टर रहे।
सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी ने सीबीएसई नेशनल खो-खो चैम्पियन बनकर रचा इतिहास
पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं एन एस एस के स्वयंसेवकों ने हेलमेट का प्रयोग, सीट बेल्ट का प्रयोग यातायात के नियमों के पालन, ज़ेबरा क्रॉसिंग, रेड लाइट, ग्रीन लाइट, येलो लाइट, यातायात चिन्ह नशे की हालत में गाड़ी ना चलाए आदि द्वारा लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किये। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में असिस्टेंट प्रोफेसर श्री जितेंद्र पाठक श्री विजय आनंद गौतम जय प्रकाश यादव कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना रहे। इस अवसर पर प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी डॉ0 एस पी सिंह ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं एवं विजेता प्रतिभागी को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर प्राध्यापक गण कर्मचारी गण महाविद्यालय के छात्र-छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भानु प्रताप नेहा सौमिता शिवानी अभय आदि छात्र एवं स्वयंसेवक मौजूद रहे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सड़क सुरक्षा प्रभारी श्री प्रमोद कुमार ने किया।