उत्तर प्रदेशकानपुर

बहनों के लिए डाक विभाग पूरी तरह से मुस्तैद

कानपुर । आजकल (post office) सोशल मीडिया का जमाना है, लेकिन इसका असर त्योहारों पर नहीं पड़ता। तभी तो आज भी अपनों तक खुशियां पहुंचाने के लिए लोग डाक विभाग (post office) की सेवाओं का उपयोग करते हैं। चिट्ठियों के माध्यम से खुशियां बिखेरते रहने वाले डाक विभाग ने रिश्तों के इस त्योहार को भी एक नया आयाम दिया है।

http://vicharsuchak.in/if-kamal-nath-does-not-tell-lies-then-the-food-is-not-digested-by-shivraj/

इनमें ज्यादातर संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, फ्रांस, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और कनाडा भेजी गई हैं। कानपुर परिक्षेत्र में अब तक 75 हजार से अधिक राखियां विभिन्न डाकघरों से देश-विदेश भेजी जा चुकी हैं। रक्षाबंधन के दिन भी डाक वितरण के विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिससे किसी भाई की कलाई सूनी न रहे।

विदेशों में रह रही बहनें भी कानपुर में अपने भाइयों को राखी भेज रही हैं, जो डाक विभाग के माध्यम से वितरित हो रही हैं। विदेशों में राखियां भेजने के लिए बहनें पहले से ही तैयारी करने लगती हैं, जिससे सही समय पर भाइयों को राखी पहुंच जाएं।

राखी का क्रेज देश से बाहर विदेशों में भी खूब है। कानपुर से विदेशों के लिए भी स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड डाक के जरिए राखियां भेजी जा रही हैं। लगभग 12 सौ से अधिक राखियां विदेशों के लिए बुक की गईं।

विभागीय जानकारी के मुताबिक डाक विभाग ने राखी डाक की बुकिंग के साथ-साथ स्पेशल सॉर्टिंग और इनके त्वरित वितरण के लिए डाकघरों से लेकर रेलवे मेल सर्विस और नेशनल सॉर्टिंग हब तक में विशेष प्रबंध किए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button