प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
एम्स के लिए गांव माजरा में 200 एकड़ जमीन का कब्जा

रेवाड़ी। रेवाड़ी (possession) के बावल कस्बा में आयोजित रैली के दौरान 2015 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी के मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा की थी। जमीन का कब्जा लेने के बाद जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 22वें एम्स का शिलान्यास (possession) भी करेंगे।
जमीन से संबंधित सभी रिकॉर्ड को दुरुस्त कर जमीन का कब्जा केन्द्र से आने वाली टीम को सौंप दे। हालांकि 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगर आसपास के ग्रामीण जमीन मुहैया कराएंगे तो एम्स यहीं बन जाएगा।
पिछले कुछ माह से एम्स के लिए दी हुई जमीन की रजिस्ट्री का काम चल रहा है। 190 एकड़ से ज्यादा जमीन की रजिस्ट्री भी हो चुकी है।