निर्धन महिलाओं को सिखाए जाएंगे साज सच्चा के गुण
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर: तपस्वी नगर में से मेकअप स्टूडियो और इंस्टिट्यूट का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री साधु निरंजन ज्योति ने फीता काटकर किया l इस अवसर पर संचालिका सुजाता तपस्वी ने बताया कि उनके इस मेकअप स्टूडियो में महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए तमाम निर्धन गरीब महिलाओं को जहां महिलाओं के साथ सजा के गुण सिखाए जाएंगे वही उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके खुद के पैर पर खड़ा होने के लिए पूरी मदद भी की जाएगी, वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री शादी निरंजन ज्योति ने कहा कि शायद फतेहपुर जनपद में यह पहला इंस्टिट्यूट होगा. जहां पर महिलाओं को इस प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी और उनको उनके पैर परखड़ा होने के लिए भी मदद की जाएगी l इस अवसर पर समाजसेवी अशोक तपस्वी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी कोशिश होगी कि ग्रामीण अंचलों की तमाम महिलाएं इस स्टूडियो में आकर हुनर को सीखें और अपने पैर पर खड़ी हो सके l इस दौरान सरोज मौर्य, मंजू तपस्वी, रितेश तपस्वी, अफरोज जहां, भारत सिंह, चेतन सिंह, ममना खातून, रवि प्रकाश दुबे, किशन मल्होत्रा, फरहत अली, अमित मिश्रा उर्फ नीटू, नागेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे l