बडी खबरें

घटिया किस्म के धान के बीज ने किसानों को किया तबाह,समय पूरा होने पर भी धान की फसल में नहीं आ रही बालियां

किशनी। क्षेत्र में खाद और बीज की दुकानों का जाल बिछा हुआ है। कुछ दुकानदार घटिया किस्म की खाद और बीज के ब्यापार में लाखों के वारे न्यारे कर रहे हैं।
सोमवार को क्षेत्र के कई किसान भा0कि0यू0 किसान के जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे के आवास पर पहुंचे और बताया कि उन्होंने कस्बा स्थित सोहम खाद एवं बीज भण्डार से 1509 किस्म के धान का बीज खरीद कर बीज बोया और खेतों में रोपाई कर दी थी। किसानों ने समय से खाद व दबाइयों का भी प्रयोग भी सही तरीके से किया पर उनकी फसल में आधे से ज्यादा पौधों में बालियां नहीं आई तथा धान की फसल की लम्बाई बेतहाशा बढ गई।

भव्य कार्यक्रम के साथ गणपति का हुआ विसर्जन

किसानों ने बताया कि जब उन्होंने दुकानदार अनुज यादव से शिकायत की तो उन्होंने कम्पनी के लोगों को बुलाकर किसानों से बात कराई। कम्पनी बालों का कहना है कि आप बालियां आने का इंतजार करें। यदि बाली न आये तो जितने पौधों में बालियां आई हैं उनको काट कर फसल को बेच दें। बाकी का हिसाब करते रहेंगे।किसानों का कहना है कि पास पड़ोस के खेत की फसल कट जायेगी पर वह बालियां आने का इंतजार ही करते रहेंगे। इससे उनकी गेहूं की फसल बोने में देरी होगी तथा एक दो खेत रह जाने से रात रात भर आवारा गायों से खेतों को बचाना मुश्किल हो जायेगा।जिलाध्यक्ष की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी सूयर्प्रताप सिंह ने एडीओ कृषि नरेश राठौर को फसलों का मौका मुआयना करने को भेजा। उन्होंने मौजूद किसानों से बात की और उनके खेतों के साथ उनकी फोटो लिये। उनका कहना है कि वह सारी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज देंगे।शिकायत करने बालों में कुलदीप मिश्रा,रामकिशोर राठौर,बुद्धसेन राठौर,भूरे कठेरिया,अर्जुन कठेरिया आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button