main slideउत्तर प्रदेश
झोपड़ी में जीपन यापन करने को मजबूर है कछपुरा का गरीब परिवार !
किशनी – एक ओर सरकार हर मंच से हर गरीब को छत देने का येलान करते नहीं थकती है। वहीं दूसरी ओर गरीब खुले आसमान के नीचे बसर करने को मजबूर हैं। शनिवार को थाना दिवस के मौके पर गांव कछपुरा,शमशेरगंज निवासी रानी देवी पत्नी राजीव कुमार ने एसडीएम को दिये प्रार्थनापत्र में लिखा कि उनके पास रहने के लिये कोई पक्का आवास नहीं है। उनका समूचा परिवार एक झोपड़ी में रहकर किसी तरह जीवन के दिन काटने को मजबूर हैं।
इसलिये उनको आवास दिलाने के लिये कुछ किया जाय ताकि वह भी सामान्य नागरिकों की तरह परिवार के साथ मकान में रहने का सपना पूरा कर सकें। गौरतलब है कि इस प्रकार के प्रार्थनापत्र लगभग हर समाधान दिवस में दिये जाते हैं पर यह बात अलग है कि उन प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही नहीं होती है।