Breaking News

लाखों की ठगी के आरोपी पोंजी कंपनी का कर्मी गिरफ्तार

अयोध्या । जनपद की कुमारगंज थाना पुलिस ने पोंजी कंपनी के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों की रकम डकारने के मामले में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान किया है। जनपद तथा आसपास के जनपदों में अनी बुलियन ट्रेडर्स कंपनी तथा आई विजन इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड कंपनी व अन्य के माध्यम से सैकड़ों उपभोक्ताओं की मोटी रकम जमा कराई गई थी। उपभोक्ताओं को कम समय में रकम दूनी होने का झांसा दिया गया था। हालांकि जब उपभोक्ताओं की परिपक्वता अवधि पूरी होने लगी तो कंपनी के संचालकों ने भुगतान में आनाकानी शुरू कर दी। इसके बाद उपभोक्ताओं की ओर से अलग-अलग कई मामले इन पोंजी कंपनियों के संचालक मंडल तथा उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए। इनमें से ही एक मामले में कंपनियों का संचालक गिरफ्तार होकर न्यायिक हिरासत में जेल में है। मंगलवार को क्षेत्रधिकारी मिल्कीपुर पलाश बंसल ने बताया कि डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कुमारगंज थाना पुलिस ने गिरिजा मोड़ कुमारगंज से कन्हैया कौशल निवासी रामनगर मंडी थाना कुमारगंज को गिरफ्तार किया है। कन्हैया कौशल के खिलाफ कुमारगंज थाने में गबन, कूट रचना,धोखाधड़ी, गाली गलौज और धमकी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस पकड़े गए आरोपी का चालान कर रही है।