वंशवाद परिवारवाद की राजनीति का होगा सफाया – सुब्रत पाठक !

मैनपुरी – विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव अजीतगंज, मंगलपुर, रतनपुर बरा आदि गावों में सोमवार को कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने सभा कर ग्रामीणों एवं सजातीय बंधुओं से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में वोट मांगे मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का फूल माला व बुके भेंट कर स्वागत किया। गांव अजीतगंज में आचार्य स्वदेश अग्निहोत्री के आवास पर बैठक में मौजूद लोगों से कहा वंशवाद व परिवारवाद की राजनीति समाप्त हो जाएगी। देश में संविधान की व्यवस्था के अनुसार गरीब व मध्यम परिवार के लोग भी राजनीति में अपना उचित स्थान प्राप्त कर रहे हैं। वंशवाद व परिवारवाद की राजनीति को समाजवादी पार्टी व कांग्रेस ने बढ़ावा दिया है। यशस्वी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों को लाभ मिला है।
ब्राह्मण बाहुल्य गांवों में जाकर मांगे भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट
आवास, शौचालय, किसान सम्मान निधि, उज्जवला गैस योजना के तहत देश के सभी परिवारों को किसी ना किसी योजना से लाभ मिला है। कन्नौज व फिरोजाबाद से डिंपल यादव पराजित हो चुकी हैं। इस उपचुनाव में मैनपुरी से भी पराजित होंगीं। लोगों से अपील की भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को भारी मतों से जिता कर लोकसभा में भेजें। इस मौके पर प्रखर दीक्षित भाजपा नेता, सौरभ दुबे भाजपा मिडिया प्रभारी, आशुतोष मिश्रा, पंकज अग्निहोत्री, छोटू अग्निहोत्री, ऋषि शाक्य, राजीव शाक्य, रॉकी चौहान, हरिओम चौहान, रामसेवक इलाही, मेकुलाल मिश्रा, हरिबसंत शंखवार, गोरेलाल मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।