main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

Politics is often interesting : नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज, जाने क्या कहा…

भोपाल। Politics is often interesting : नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज, जाने क्या कहा… राजनीति अक्सर दिलचस्प रहती है। निकाय चुनाव को लेकर वहां जबरदस्त तरीके से वार-पलटवार का दौर चल रहा है। भाजपा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जमकर प्रचार कर रहे हैं। वही, कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस भी अपनी जमीन को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी उम्र रेस की नहीं, रेस्ट की है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी की उम्र रेस की नहीं रेस्ट की है। अगर वो विकास की रेस लगा लेते तो उनकी पार्टी नहीं टूटती। काम करने में और मुंह चलाने में अंतर होता है। कांग्रेस के सारे विकास उनके कागज पर ही आए थे।

Politics is often interesting : बोले: उनकी उम्र रेस की नहीं, रेस्ट की है

जमीन पर विकास हुआ होता तो कांग्रेस नहीं टूटती। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का विरोध करते-करते कांग्रेस और उसके नेताओं को पता ही नहीं चला कि कब वह देश का विरोध करने लगे? उन्होंने कहा कि कमलनाथ वोट नहीं करने की अपनी परंपरा को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी जारी रखेंगे? नरोत्तम मिश्रा का यह बयान ऐसे समय में आया जब कमलनाथ ने शिवराज सिंह चैहान पर तंज कसा है।

destruction of democratic values : योगी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, जाने क्या कहा….

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने रतलाम में कहा कि मैं नगर निगम का मतदाता नहीं हूं मेरा गांव नगर निगम में नहीं आता। अगर मैं नगर निगम का मतदाता होता तो मैं जरूर वोट देता लेकिन शिवराज सिंह के पेट में दर्द हो रहा है कि मैंने वोट नहीं डाला। वो तो भटकते हुए गए, वोट डालने नहीं गए। लोगों को पटाने गए, दबाने गए, सटाने गए इसीलिए वो वोट डालने गए। वो मुझे वोट डालने की बात समझा रहे हैं। जब ये निक्कर में थे तब मैं सांसद बन गया था।

Your election preparation : अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को मिली यह जिम्मेदारी, जाने खबर में…

दरअसल, शिवराज सिंह चैहान ने एकसभा के दौरान कमलनाथ के निकाय चुनाव में वोट नहीं डालने को लेकर निशाना साधा था और इसे जनता का अपमान माना था। शिवराज सिंह चैहान ने मुरैना में एक जनसभा के दौरान कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। कमलनाथ जी ने तो अपना वोट ही नहीं दिया। जो व्यक्ति खुद अपनी पार्टी को वोट ना दे, वह क्या विकास करेगा ?

Politics is often interesting : नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज, Narottam Mishra’s taunt on Kamal Nath, His age is not of race, but of rest

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button