बडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में सियासी हलचल शुरू

जयपुर । कांग्रेस (political turmoil) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अक्टूबर में चुनाव (political turmoil) होने हैं, लेकिन 22 सितंबर तक यह क्लियर हो जाएगा कि अध्यक्ष पद के लिए कौन-कौन दावेदार हैं। इधर, इन चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में सियासी हलचल शुरू हो गई है।गहलोत के सीएम रहते अब तक दो बार चुनावों में कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। पायलट कैंप इसी सियासी सच्चाई को बार बार उठाकर मुद्दा बना रहा है।

इससे पहले राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के खेमों के बीच सियासी वार पलटवार का दौर शुरू हो गया है। सियासी संकट के दौरान सचिन पायलट के साथ रहे समर्थक अब फिर से उन्हें सीएम बनाने की मांग करने लगे हैं। दो साल से बिना कोई पद काम करते रहने का तर्क देकर वे बार-बार पायलट के समर्थन में अब खुले मंच से बयान भी देने लगे हैं।

पिछले साल भर में गहलोत-पायलट खेमों के बीच सियासी हमले और वार-पलटवार जारी है। इस खेमेबंदी के अब और तेज होने के आसार बन रहे हैं क्योंकि दोनों ही खेमे अपने स्टैंड पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। पायलट के जन्मदिन से एक दिन पहले जयपुर में जुटी समर्थकों की भीड़ ने भी कई सियासी संकेत दिए हैं। समर्थक विधायकों ने भी अब खुले तौर पर पायलट के पक्ष में आवाज उठाना शुरू कर दिया है।

कई राज्यों में कांग्रेस सरकार रिपीट हुई है तो राजस्थान में क्यों नहीं हो सकती। बचे हुए समय में हमें कुछ अलग करना होगा। पायलट के इन बयानों को सीएम फेस की मुहिम से ही जोड़कर देखा जा रहा है। पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद पायलट की अगली भूमिका पर फैसला होने की संभावना जताई जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button