बिहारब्रेकिंग न्यूज़

रामचरितमानस विवाद पर सियासी घमासान थमने का नहीं ले रहा नाम

Bihar:रामचरितमानस विवाद पर सियासत जारी है। राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव द्वारा की गई टिप्पणी के बाद सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और विधायक रीतलाल यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि किसी की मानसिक स्थिति खराब हो और एक अपराधी रामचरितमानस का ज्ञान देए इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता है। एक गुंडा, अपराधी जिसने पटना के एक इलाके को लूटने का काम किया, लालू प्रसाद ने उसे विधायक का टिकट दे दिया। सम्राट ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद ने पूरे राजद का अपराधीकरण किया है। एक अपराधी को रामचरितमानस पर बोलने का कोई नहीं अधिकार नहीं है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button