उत्तर प्रदेश

राजनैतिक दल बीएलए की तैनाती कर पुनरीक्षण कार्य में करें अपेक्षित सहयोग , मतदाताओं को किया जाए अधिक से अधिक जागरूक – रोल प्रेक्षक

शामली – (शोभित वालिया)  – मण्डलायुक्त एवं रोल प्रेक्षक डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2024 के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के संबंध में बैठक आहूत की गयी। आयोजित बैठक में डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि निर्वाचक नामावलियां जितनी शुद्ध होगी उतने ही अच्छे एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सकता है। 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा कोई भी युवा वोटर बनने से न छूटने पाए। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है कि शत-प्रतिशत पात्र युवाओं को वोटर बनाने के साथ ही मृतक, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम नामावली में न रहें और मतदाता सूची में व्याप्त गलत एंट्री को दूर किया जा सके।
बैठक में उन्होंने राजनैतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि अभी भी समय है 09 दिसम्बर तक चलने वाले पुनरीक्षण अभियान के तहत दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी, आप सभी बीएलए की तैनाती कर पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह ने रोल प्रेक्षक को अवगत कराया कि पुनरीक्षण अभियान की अवधि में 27 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक फार्म 06 में 16425, फार्म 07 में 12598 एवं फार्म 08 में 2616 आवेदन आए हैं।
        उन्होंने बताया कि जनपद के सभी बूथों में से ऐसा कोई बूथ नहीं है जिस पर कोई भी फार्म न भरा गया हो परन्तु फिर भी कम एक्टिविटी वाले बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, राजनीतिक दलों से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि, एवं ईआरओ तथा एईआरओ उपस्थित रहे।
                                इसके उपरांत मण्डलायुक्त द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनत में मतदेय स्थल संख्या-96-97 का निरीक्षण किया मौके पर संबंधित बीएलओ से फार्म 06,फॉर्म 07 के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई और दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत मण्डलायुक्त द्वारा प्राथमिक विद्यालय सिक्का में मतदेय स्थल 264,265 ,266, व 267 के संबंध में संबंधित से जानकारी प्राप्त करते हुए मृतक/शिफ्टेड वोटर है उनका शत-प्रतिशत वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया सहित आदि मौजूद रहें

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button