उत्तर प्रदेश

पुलिस की एक हफ्ते के अंदर इनामी बदमाशों से तीसरी मुठभेड़

कासगंज। कासंगज (bounty rogues) में पुलिस की एक हफ्ते के अंदर इनामी बदमाशों (bounty rogues) से तीसरी मुठभेड़ हुई है। देर रात हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने 15-15 हजार के फरार दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है।

जिनके पास से पुलिस ने लूटे हुए शहद और गाड़ी को भी बरामद कर लिया था। लेकिन दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी, जिनपर एसपी कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति ने 15- 15 हजार का इनाम घोषित किया था।

वही पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश लूट के मामले में फरार चल रहे थे, जिनके पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस ओर बाइक बरामद की है।

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों ने अपने अन्य ओर तीन साथियों के साथ मिलकर 31 जुलाई को पंकज ओर उनसे साथियों से कोतवाली कासगंज क्षेत्र के बजीरपुर गांव पर आम के बाग में बंधक बनाकर 80 पेटी शहद और नगदी ओर एक चार पहिया गाड़ी लूट ली थी।

इसके बाद बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। वहीं फरार हुए बदमाशों के खिलाफ पंकज नाम के पीड़ित ने मामला दर्ज कराया था। वहीं इस लूट की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति के द्वारा घटना के खुलासे के लिए तुरन्त पुलिस की टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लूट करने वाले 3 बदमाश अनिल, मनसुख, और चरन सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button