थाने में बिना सूचना दिए युवक को उठा ले गयी पुलिस,कई जनपदों के कंट्रोल रूम से साधा संपर्क
किशनी,थाना क्षेत्र में बरुआ,लैगॉंव निवासी एक युवक को सोमवार की मध्य रात्रि गैर जनपद की पुलिस उठा ले गयी।थाने पर जानकारी न मिलने पर और न ही कोई ले जाने वाले पुलिस कर्मियों का फोन न आने पर परिजन परेशान दिखे।पुलिस ने अन्य कई जनपदों के कंट्रोल नम्बर पर मैसेज करवाकर जानकारी की लेकिन पता नही चल सका।
प्रेम और सौहार्द से मनाएं होली का त्यौहार-एसडीएम,किशनी थाने पर शांति कमेटी की बैठक आयोजित
सोमवार की रात्रि 12 बजे बरुआ,लैगांव में तीन बुलेरो गाड़ियों से एक दर्जन पुलिस कर्मी पहुंच गए।उन्होंने गांव के शैलेन्द्र सिंह उर्फ चरन सिंह पुत्र धनीराम जाटव को सोते समय पकड़ लिया और साथ ले गए। पकड़े गए शैलेन्द्र के पिता धानीराम जाटव के अनुसार बरुआ गांव पहुंचे इन पुलिस कर्मियों में पांच लोग वर्दी व 6 लोग सादा कपड़ो के साथ एक महिला कांस्टेबिल भी वर्दी में थी।एक वर्दी धारक सिपाही जिसके नेमप्लेट लगी थी जिस पर अवधेश कुमार लिखा हुआ था।रात्रि में ही परिजनों ने 112 नम्बर पुलिस को बुलाकर जानकारी मांगी।जानकारी न मिलने पर परिजन रात्रि 2 बजे थाने आ गए और जानकारी मांगी।रात्रि भर जानकारी न मिलने पर सुबह परिजन दोबारा थाने आ गए लेकिन जानकारी नही मिल सकी।बाद में प्राभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने औरैया,इटावा,कन्नौज ,एटा,फरुखाबाद सहित कई जनपदों के कंट्रोल रूम से संपर्क कर पता करने का प्रयास किया लेकिन जानकारी नही मिल सकी।बाद में जानकारी न मिलने पर दोपहर बाद परिजन अपने गांव वापस चले गए।