main slideउत्तर प्रदेश
चार शातिर अपराधियों पर पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्यवाही !
बिछवां – थाना पुलिस ने चार अंतर्जनपदीय अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की है । थानाध्यक्ष अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अरुण कुमार पुत्र सतेन्द्र सिंह , पंकज कुमार पुत्र सतेन्द्र सिंह , अभिषेक पुत्र रामपाल सिंह निवासीगण नगला परम थाना जसरथपुर जनपद एटा व यश कुमार उर्फ शिवम पुत्र ब्रजेश कुमार निवासी ढटीगरा थाना जसरथपुर जनपद एटा शातिर किस्म के अपराधी है । ये शातिर अपराधी संगठित गिरोह बनाकर जनपद व अंन्तर्जनपदीय स्तर पर सक्रिय हैं ।
उक्त अपराधीगण द्बारा सर्राफा व्यापारी की मोटरसाइकिल को लात मारकर गिराकर व्यापारी से सोने चांदी के आभूषण व मोबाइल लूटने जैसे अपराध अंन्तर्जनपदीय स्तर पर कारित कर आर्थिक व भौतिक लाभ कमाते हैं जिससे जनता में भय व दहशत व्याप्त है ।