अपराध
आप्रेशन मर्यादा के अन्तर्गत पुलिस ने 6 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाई ,हुडदंग मचाना पडा भारी !
हरिद्वार- हरिद्वार कोतवाली पुलिस द्वारा देर रात्रि में हरकी पैडी क्षेत्र में लडाई झगडा कर हुडदंग मचाने पर आप्रेशन मर्यादा के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 6अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 151सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाई
गिरफ्तार अभियुक्त
1.अजय पुत्र आकाश निवासी भीम गौडा हरिद्वार।
2.दीपक पुत्र जगदीश निवासी उपरोक्त ।
3.निखिल रावत पुत्र विनोद सिंह रावत निवासी कुम्हारखाडा कनखल हरिद्वार ।
4.अक्षय पुत्र नीरज निवासी-लाटोवाली गली कनखल हरिद्वार ।
5.सुमित पुत्र हरीशचंद निवासी शिवधार को० नगर हरिद्वार।
6.करण पुत्र लखविन्द्र निवासी इन्द्रेशनगर हरिद्वार।
पुलिस टीम
1.उ0नि0अंकुर शर्मा चौकी प्रभारी हरकी पैडी
- कानि0मान सिंह नेगी
- कानि0भूपेंद्र गिरि