न्यू ईयर को लेकर पुलिस ने कसी कमर,चलाया चेकिंग अभियान शांतिपूर्ण ढंग से मनाए न्यू ईयर – सीओ सिटी
लखीमपुर खीरी :- आगामी प्रयागराज में महाकुंभ और न्यू ईयर को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजरसीओ सदर रमेश कुमार तिवारी कोतवाली सदर प्रभारी अंबर सिंह पर्याप्त पुलिस बल के साथ देर शाम लखीमपुर शहर के मुख्य चौराहों,बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, शहर के ढाबों होटलों और शॉपिंग मालों में युद्ध स्तर पर चेकिंग की,शहर के ढाबों,होटलों और शॉपिंग मॉल संचालको को न्यू ईयर की पार्टी शान्ति से करने की सलाह दी।
सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने कहा न्यू ईयर की पार्टी शांति से करें किसी को कोई दिक्कत न हो उसका ख्याल रखें।इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों,तिराहों टैक्सी स्टैंड,बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की गई उनके मोबाइल नंबर नोट किए गए औए उन्हें सख्त हिदायत दी गई।बातचीत के दौरान सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि आगामी प्रयागराज में महाकुंभ और न्यू ईयर को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था जांची जा रही है।
शहर के होटलों ढाबों और शॉपिंग मालों में चेकिंग कर उनको हिदायत दी जा रही है। और साथ-साथ अपील की जा रही है की न्यू ईयर पार्टी शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाए।हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही सीओ सादर रमेश कुमार तिवारी ने नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी।