main slide

देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस टीम ने मारा छापा , करीब दस साल बाद शहर में हुई कार्रवाई -अभिनन्दन पुलिस अधीक्षक, बस्ती

बस्ती -:  पुलिस टीम ने देह व्यापार के एक अड्डे पर छापा मारकर संचालक समेत नौ पुरूष युवक और नो महिलाओं को मौके से पकड़ा है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री व नकदी रुपया भी बरामद किया गया है। मामला शहर के कोतवाली थानाक्षेत्र के मड़वानगर का है। छापेमारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सटीक इनपुट मिलने पर सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी चन्द्रकांत पांडेय की टीम ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है।

                            पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। संचालक शिवमूरत चौधरी समेत आरोपितो के विरुद्ध अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कर्रवाई की है।जिस्म फरोसी का धंधा एक महिला के मकान में चल रहा था।

देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस टीम ने मारा छापा
देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस टीम ने मारा छापा

देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस टीम ने मारा छापा

  • मौके पर पकड़ी गईं नौ महिलाएं व नौ पुरूष
  • संचालक समेत 18 को हिरासत में लेकर पूछताछ
  • कोतवाली थानाक्षेत्र के मड़वानगर में हुई छापेमारी
  • सीओ सिटी व एसओजी टीम ने दी औचक दबिश

छापेमारी में पुलिस ने जिन महिलाओं व पुरूषों को वहां से पकड़ा गया है, उनसे पूछताछ में कई गहरे राज भी खुले हैं। इसमें कई सफेदपोश व कथित सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा जिस्म फरोशी के अड्डे को संरक्षण देने की बात भी पुलिस की जांच-पड़ताल में आ रही है। मिले इनपुट पर पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी के लिए मजबूत रणनीति तैयार की थी।

लड़कियां कहां से लाई जाती थी चल रही पड़ताल -: पकड़ी गई लड़किया व ग्राहकों ने पुलिस को यह बताया कि इस रैकेट द्वारा शहर से बाहर लड़की लाई जाती है। लड़कियों का स्थान बदल ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जाता है और इस एवज में मोटी रकम वसूल की जाती है।

छापेमारी में स्थानीय पुलिस नहीं लग पाई भनक
कोतवाली थानाक्षेत्र के मड़वानगर पुलिस चौकी को छापेमारी की भनक तक नहीं लगी। सूचना लीक न हाे इसके लिए एसपी ने बड़ी ही गोपनीय ढंग से दबिश देने की कार्रवाई कराई। छापेमारी का टास्क पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी को दिया था। सटीक सूचना मिलने की वजह से ही बड़ी संख्या में जिस्म फरोशी करने वाले पकड़े गए।

करीब दस साल बाद शहर में हुई कार्रवाई -: शहर में देह व्यापार के कई अड्डे पनपने की सूचना पुलिस को खूफिया सूत्राें से मिलती रही,लेकिन सटीक जानकारी नहीं मिलने पर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। काफी लंबे वक्त करीब दस साल बाद पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इसमें कुछ वर्दी धारियों की भी भूमिका की जांच की जा रही है। चर्चा है कि इसी अड्डे से शहर के चर्चित होटल में भी लड़कियां आन डिमांड भेजी जाती थीं।

               अभी कई बड़े नाम सामने आने का संकेत पुलिस अधिकारी ने दिया है। पूछताछ में मिले तथ्य के साथ जब्त मोबाइल के काल डिटेल के आधार पर पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य के लोगों की पहचान की कोशिश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई हो रही है और इसमें शामिल एक भी शख्स पुलिस कार्रवाई से बच नहीं पाएगा। दुष्कर्म के आरोपित को दस साल की कैद |

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button