प्रमुख ख़बरें

मारपीट की घटनाओं पर पुलिस सख्त,दर्ज किये कई मुकद्दमे

किशनी,सुधीर कुमार पुत्र राघेश्याम कश्यप निवासी कुम्हौल ने तहरीर दी कि ऊमराहार निवासी विपिन उर्फ गुड्डू,गुलशन पुत्रगण सर्वेंद्र,पिन्टू पुत्र राकेश ने उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। दूसरी तहरीर राघवेन्द्र पुत्र प्रताप चौहान निवासी पुवायां ने दी कि उनके परिवार का भाई सौरभ पुत्र प्रताप ने शराब पीकर उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट की। जब शिवम,गोलू पुत्रगण विशम्भर ने बचाया तो उसे भी पीट कर घायल कर दिया। तीसरी तहरीर बृम्हादेवी पत्नी सतीश यादव निवासी बरूआ नैगवां ने दी कि बेर तोडने की बात पर उनके गांव के अनुपम,हरिओम पुत्रगण यशपाल,रेखा पत्नी यशपाल,यशपाल पुत्र राधेश्याम ने गालियां देते हुये उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

बार एसोसिएशन ने एसडीएम व तहसीलदार को दिया ज्ञापन प्रयागराज में अधिवक्ता की मौत से आक्रोश,सुरक्षा की मांग की

चौथी तहरीर गांव ऊँचा इस्लामाबाद निवासी गिरीशचन्द्र पुत्र तोडरमल ने दी कि पुरानी रंजिश का लेकर मंगल पुत्र बहादुर,गोरेलाल उर्फ शिवानन्द पुत्र बहादुर,सौरभ पुत्र सूबेदार,अंकित पुत्र लज्जाराम निवासीगण नवलपुर फुलइयां मदनापुर ने अपनी दुकान पर बैठे उनके भतीजे वलराम पुत्र रामप्रकाश के साथ गालीगलौज कर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया तथा जान की धमकी देते हुये भाग गये। पांचवी तहरीर रजनी चौहान पत्नी विनोदसिंह निवासी बुढौली ने दी कि उनके घर व गांव के अभय सैंगर पुत्र बलवीर,प्रदीप पुत्र तेजबीर,बलबीर पुत्र लाखन ने उनको तथा उनकी मां के साथ गालीगलौज कर मारपीट की तथा उनके घर के बुजुर्गों को भडकाते हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमे दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button