थाना केराकत जौनपुर व एक अन्य साथी के साथ आज रात्रि में केराकत से जौनपुर जाने वाले रास्ते पर लूटपाट की बना रहे योजना !
जौनपुर- जिला पुलिस प्रमुख डा0 अजय पाल के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत , एस0पी0सिटी बृजेश कुमार गौतम, के कुशल निर्देशन व केेराकत के क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में आज थाना चन्दवक व जनपद की स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि कुछ अपराधी ग्राम गोबरा के पास नदी के किनारे झाड़ियो/जंगल में अवैध असलहो के साथ मौजूद है तथा किसी बड़ी वारदात को देने हेतु अपना प्लान बना रहे है कि इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक चन्दवक के नेतृत्व में पुलिस टीम गोबरा नदी किनारे स्थित मंदिर के पास पहुँचकर झाड़ियो में सर्च अभियान चला रही थी तभी झाडियो में से कुछ लोग अवैध असलहो के साथ दिखाई दिये जिनको आत्मसमर्पण के लिये कहा गया तो उनमें से एक व्यक्ति ने चिल्लाकर कहा कि पुलिस वाले है गोली मारो तो दूसरे ने पिस्टल से पुलिस टीम पर फायर किया जिससे प्रभारी निरीक्षक चन्दवक द्वारा पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट पर एक गोली लगी तभी वह अपराधी पुनः साथी पुलिस कर्मी पर निशाना लेकर फायर करने की तैयारी करने लगा तब आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुये पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर किया गया, जिससे एक अपराधी घायल होकर मौके पर गिर गया।
जनपद की चन्दवक पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम साथ हुई मुठभेड़ में शातिर लुटेरा/हत्यारा/गैंगेस्टर/असलहा तस्कर हरीश्चन्द्र यादव उर्फ चंचल उर्फ पाण्डेय घायल/गिरफ्तार व एक अन्य शातिर अपराधी अविनाश यादव उर्फ सागर गिरफ्तार। उपरोक्त दोनो अभियुक्तो के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, तीन अवैध तमंचा , 3 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस , एक मिस कारतुस व दो मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामद-
दूसरे अपराधी को मौजूद पुलिस बल द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। घायल अपराधी से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम हरीश्चन्द्र यादव उर्फ चंचल उर्फ पाण्डेय पुत्र रामजीत यादव निवासी ग्राम गोबरा थाना चंदवक जनपद जौनपुर बताया जो कि थाना स्थानीय का एक दुर्दान्त अपराधी है तथा दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम अविनाश यादव उर्फ सागर पुत्र छोटेलाल यादव निवासी नरहन थाना केराकत जौनपुर बताया। घायल अपराधी हरिश्चन्द्र उपरोक्त के कब्जे से एक पिस्टल देशी .32 बोर , दो जिन्दा कारतूस .32 बोर, दो खोखा कारतूस .32 बोर , एक मिस कारतुस .32 बोर व दो देशी तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतुस 315 बोर तथा अपराधी अविनाश यादव उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर , एक जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद हुआ। तथा दोनो अपराधियो की निशादेही पर दो मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई । घायल अपराधी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त की गिरफ्तारी से जनपद में इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मैं अपने साथी 1.ननकू पुत्र राजेन्द्र निवासी महादेवा थाना केराकत जौनपुर , 2.विवेक यादव उर्फ मुलायम पुत्र स्व0 लालबहादुर उर्फ बुझ्झन निवासी नरहन थाना केराकत जौनपुर व एक अन्य साथी के साथ आज रात्रि में केराकत से जौनपुर जाने वाले रास्ते पर लूटपाट की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1.हरीश्चन्द्र यादव उर्फ चंचल उर्फ पाण्डेय पुत्र रामजीत यादव निवासी गोबरा थाना चंदवक जौनपुर।(घायल)
2. अविनाश यादव उर्फ सागर पुत्र छोटेलाल यादव निवासी नरहन थाना केराकत जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरणः-
1.एक पिस्टल देशी .32 बोर
2. तीन देशी तमंचा 315 बोर
3.दो जिन्दा कारतुस .32 बोर
4.दो खोखा कारतुस .32 बोर
5.एक मिस कारतुस .32 बोर
6.तीन जिन्दा कारतुस 315 बोर
7.दो मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट की
आपराधिक इतिहासः- हरीश्चन्द्र यादव उर्फ चंचल उर्फ पाण्डेय पुत्र रामजीत यादव निवासी गोबरा थाना चंदवक जौनपुर
1- मु0अ0सं0 201/22 धारा 147/323/504/506 थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
2- मु0अ0सं0 907/16 धारा धारा 3(1) उ0प्र0 गैगस्टर एक्ट थाना चंदवक जनपद जौनपुर।
3- मु0अ0सं0 174/16 धारा 147/148302/34 थाना चंदवक जनपद जौनपुर।
4- मु0अ0सं0 139/17 धारा 395/397 भादवि थाना चेतगंज जनपद वाराणसी।
5- मु0अ0सं0 883/18 धारा 394/411 भादवि थाना कैंट जनपद वाराणसी।
6- मु0अ0सं0 438/18 धारा 307 भादवि थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।
7- मु0अ0सं0 439/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।
8- मु0अ0सं0 398/18 धारा 392/411 भादवि थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।
9- मु0अ0सं0 427/18 धारा 392 भादवि थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।
10- मु0अ0सं0 48/23 धारा 386 भादवि थाना चंदवक जनपद जौनपुर।
11- मु0अ0सं0 1246/17 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट भादवि थाना चंदवक जनपद जौनपुर।
12- मु0अ0सं0 207/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चंदवक जनपद जौनपुर।
आपराधिक इतिहासः- अविनाश यादव उर्फ सागर पुत्र छोटेलाल यादव निवासी नरहन थाना केराकत जनपद जौनपुर
1-मु0अ0सं0 311/18 धारा 323/308 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के सदस्य-
1-श्री विजयशंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
2-निरीक्षक अपराध, श्री नागेन्द्र प्रसाद सिंह थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
3- उ0नि0 श्री रामजनम यादव, सर्विलांस टीम प्रभारी जनपद जौनपुर।
4-उ0नि0 मनोज सिंह स्वाट टीम प्रभारी जनपद जौनपुर।
5. व0उ0नि0 श्री मुरलीधर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
6- का0 अजय कुमार,का0 सुनिल कुमार यादव,का0 भानू प्रताप सिंह ,चा0 संदीप सिंह