राज्य

घिरोर चैयरमेन यतेंद्र जैन के साथ थाना प्रभारी घिरोर ने रखी पीस कमेटी की वैठक

घिरोर/मैनपुरी,आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुवे घिरोर थाना परिसर में सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक काआयोजन किया गया इसमें सुरक्षा को दृष्टगत रखते हुए थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने की अपील की जा रही है ,अच्छे किस्म के कैमरे लगाने में मदद करें.

वोटर चेतना अभियान से नए मतदाताओं में लानी है जागरूकता ,नए वोट बनवाने है,जिनकी मृत्यु हो चुकी है वोट कटवाना है

इससे बहुत हद तक सुरक्षा की जा सकती है , उन्होंने चैयरमेन का ध्यान नगर की साफ सफाई और जल भराव की समस्या पर ध्यान देने को कहा चेयरमेन यतिन्द्र जैन ने आश्वाशन दिया और कहा कि घिरोर नगर को कैसे सुंदर बनया जा सकता है उस पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जायेगा।इस अवसर पर संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर सिंह राही, चंद्रपाल तोमर,भुवनेन्द्र जैन,सतीश मधुप, संजू शाक्य,संजय शर्मा,विजेंद्र सिंह,मुसर्रत अली,दीपक जैन, प्रधान दलबीर सिंह पाल,उपनिरीक्षक दर्शन सिंह,सुग्रीव सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button