uncategrized
थाना बेवर पुलिस ने लूट के मामले का किया खुलासा तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजे जेल
मैनपुरी – ( अवनीश शाक्य ) – मैनपुरी थाना पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए मुखबिर की सूचना पर लूट की घटना को कारित करने वाले तीन अभियुक्तों बीपी पुत्र ज्ञान सिंह निवासी रामनगर गिहार कॉलोनी थाना छिवरामऊ, शिवम पुत्र मनोज निवासी रामनगर गिहार कॉलोनी थाना छिवरामऊ, पित्ती उर्फ आकाश पुत्र हरनाम सिंह निवासी रामनगर गिहार कॉलोनी थाना छिवरामऊ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । जिनके कब्जे से एक जोड़ी पाजेब चांदी की, चार चूड़ी, एक अंगूठी, एक चैन, एक जोड़ी कान के टॉप्स, 1 जोड़ी कान के कुंडल सोने के अलावा दो अदद तमंचा, चार कारतूस बरामद किए हैं । पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने क्या कुछ बताया जरा सुनिए ।