थाना बरनाहल पुलिस ने 1 वारण्टी किया गिरफ्तार कानूनी कार्रवाई कर भेजा न्यायालय
घिरोर, मैनपुरी:पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार जिला मैनपुरी के आदेश के क्रम में तलाशी गिरफ्तारी वारण्टी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी राहुल मिठास के कुशल निर्देशन एं क्षेत्राधिकारी करहल चंद्रकेश के सफल परिवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरनाहल सुखबीर सिंह द्वार एक टीम गठित की गयी। जिसमें उपनिरीक्षक रिंकेश शर्मा मय हमराह ,थाना क्षेत्र मे गस्त पर थे तभी मुखविर द्वारा सूचना मिली कि आपके थाने का वारण्टी मुकेश कुमार पुत्र रामसनेहीलाल निवासी ग्राम नगला महाराम थाना बरनाहल जिला मैनपुरी सम्वन्धित एनबीडब्ल्यू का बारंटी अपने मकान पर है अगर जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है।
इस सूचना पर उ0नि0 मय फोर्स के वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु नगला महाराम में मुकेश बाबू उर्फ मुके कुमार पुत्र रामसनेहीलाल निवासी ग्राम नगला महाराम थाना बरनाहल जिला मैनपुरी के मकान पर पहुंचे तो, एक व्यक्ति वाहर निकला नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुके बाबू उर्फ मुकेश कुमार पुत्र रामसनेहीलाल निवासी ग्राम नगला महाराम थाना बरनाहल जिला मैनपुर बताया पुलिस ने युवक को गिरफतार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया इस कार्यवाही से आम जनता ने थाना बरनाहल पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा क हैं।