उत्तर प्रदेश

थाना अफ़ज़लगढ़ मान्यवला क्षेत्र  पुल के नीचे मिली महिला की सड़ी-गली लाश !

अफजलगढ़  -: थाना क्षेत्र के मनियावा पुल के नीचे एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव इतनी बुरी तरह से गल चुका है कि चेहरा पहचानना लगभग नामुमकिन हो गया है. सूचना मिलते ही सीओ अफजलगढ़ और थानाध्यक्ष सुमित राठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
                  स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज सुबह मानया वाला पुल के नीचे कुछ लोगों ने एक शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का मुआयना किया तो पाया कि शव महिला का है और काफी पुराना होने के कारण बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका है. चेहरा पूरी तरह से गल जाने के कारण महिला की पहचान कर पाना फिलहाल संभव नहीं हो पा रहा है.
                  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के इलाकों में गुमशुदा महिलाओं के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच कर रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button