प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुलिस ने शुरू कर दी इनामी डकैत की तलाश

ग्वालियर।  ग्वालियर-चंबल (dacoit hunt) अंचल की पुलिस के लिए दो दशक से सिरदर्द बना डकैत गुड्‌डा गुर्जर प्रदेश के मुखिया (dacoit hunt) शिवराज सिंह ने भी पुलिस द्वारा उसे नहीं पकड़ पाने पर नाराजगी जाहिर की है। मुरैना जिले का जंगल ग्वालियर जिले की सीमा से सटा हुआ जंगल के रास्ते कई बार गुड्डा गुर्जर गैंग का मूवमेंट ग्वालियर के भंवरपुरा, घाटीगांव, तिघरा और मोहना के जंगलों में मिला है।

डकैत गुड्डा गुर्जर को लेकर क्राइम ब्रांच की पुलिस के साथ साथ भंवरपुरा, घाटीगांव, तिघरा और मोहना थाना पुलिस का बल जंगल में उतरकर डकैत की तलाश में जुट गया है। गैंग का कोई मददगार ग्वालियर पुलिस ने नहीं पकड़ा है। फिलहाल पुलिस का मानना है कि आतंक मचाने वाले 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर सहित उसकी गैंग को जल्द ही मार गिराएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button