अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को लेकर पुलिस रही सतर्क,एसपी ने कचहरी का भ्रमण कर मुस्तैद कर्मियों को दिए निर्देश
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट/फतेहपुर:हापुड़ में शांतिपूर्वक चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज की निंदा करते हुए प्रदेश के सभी जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं l अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है l शुक्रवार को सुबह से ही न्यायालय परिसर के अलावा कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात रहा l हालांकि वकीलों ने कोई प्रदर्शन नहीं किया l इसके बावजूद भी पुलिस मुस्तैद दिखी l उधर एसपी ने भ्रमण कर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l बताते चलें कि हापुड़ में शांतिपूर्वक धरना धरना प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया था l जिसमें कई अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे l इस घटना के बाद से प्रदेश के अधिवक्ताओं में खासी नाराजगी व्याप्त है l वकीलों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेज कर हापुड़ के डीएम एसपी वह को को तत्काल निलंबित करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की थी l
मेरी माटी, मेरा देश का अभियान 3 से 13 सितंबर तक चलेगी मुहिम, हर गांव में लगाए जाएंगे 75 पौधे
इतना ही नहीं जिले में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व अखिल भारतवर्षीय युवा अधिवक्ता महासभा के तत्वाधान में भी पदाधिकारी ने प्रदर्शन कर सीएम को ज्ञापन भेजा था l और शुक्रवार को कचहरी में धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी गई थी l जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बड़ी संख्या में जनपद न्यायालय के साथ-साथ कलेक्टर के सभी प्रमुख द्वारों में पुलिस व पीएसी बल को तैनात कर दिया था l ड्यूटी को परखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जनपद न्यायालय पहुंचे और शांति व कानून व्यवस्था को सुधारण बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ निभाए l इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए l